उत्तराखंड को मिला नया मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी होंगे राज्य के नए CM

By: Pinki Sat, 03 July 2021 4:03:15

उत्तराखंड को मिला नया मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी होंगे राज्य के नए CM

उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगाई गई है। शुक्रवार को इस्तीफा देने वाले तीरथ सिंह रावत ने भाजपा विधायक दल की बैठक में धामी के नाम का प्रस्ताव रखा था। खबर है कि पुष्कर सिंह धामी आज ही राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं।

पुष्कर सिंह धामी ऊधमसिंह नगर जिले की खटीमा सीट से विधायक हैं। तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद भाजपा ने आज देहरादून में पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई थी। केंद्र की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया था। उनकी मौजूदगी में ही धामी के नाम का ऐलान हुआ।

uttarakhand political,pushkar singh dhami,new chief minister

विवादित बयानों से चर्चा में रहे तीरथ

पीएम मोदी को बताया था राम


बतौर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का 114 दिन का कार्यकाल उनके विवादित बयानों के लिए ज्यादा जाना जाएगा। फटी जींस से लेकर 20-20 बच्चे वाले उनके बयानों को शायद ही कोई भूला हो। पद संभालते ही भावावेश में तीरथ कुछ का कुछ बोलते रहे।

पीएम मोदी की तुलना भगवान राम के अवतार से की थी

तीरथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम के अवतार के साथ करके काफी ​सियासी हंगामा खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में देश भर में पीएम मोदी को राम और कृष्ण की तरह पूजा जाएगा। 'मोदी चूंकि राम की ही तरह समाजसेवा कर रहे हैं इसलिए हर तरफ उनकी जयजयकार हो रही है।'

कुंभ

कुंभ के दौरान उन्होंने संतों को खुश करने के लिए जिस तरह से कोरोना के नियमों में छूट देने का अधिकारियों को इशारा किया, उससे हिंदुओं का यह मेला कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया। यही नहीं, कोर्ट की आंखों में धूल झोंकने के लिए BJP के करीबियों द्वारा सैंपलिंग और टेस्टिंग में जिस तरह से फर्जीवाड़ा किया गया, उससे तीरथ सरकार की छवि को बट्टा ही लगा।

तीरथ सिंह रावत ने साफ कहा था कि 12 साल में होने वाले इस विश्व प्रसिद्ध आयोजन के लिए कोई सख्ती नहीं बरती जानी चाहिए। जो कुंभ में आना चाहे, आए, नहाए। मां गंगा कृपा करेंगी तो संक्रमण का कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह भले ही उन्हें डांट लगाएंगे, लेकिन कुंभ में संत समाज, अखाड़ों, व्यवसायियों और श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत पेश नहीं आना चाहिए। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे बहुत जोखिम भरा बयान व कदम कहा था।

फटी जीन्स विवाद

तीरथ सिंह रावत ने फटी जीन्स पहनने वाली महिलाओं को लेकर कहा था कि एक एनजीओ चलाने वाली महिला अपने दो बच्चों के साथ एक हवाई यात्रा के दौरान दिखी थी, जिसके पति जेएनयू में प्रोफेसर थे। वह महिला उस वक्त 'फटी जीन्स' पहने हुए थी। 'ऐसी महिलाएं अपने बच्चों को क्या संस्कार देती हैं'। रावत के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने कहा था कि सीएम का ध्यान राज्य की समस्याओं से ज़्यादा महिलाओं के पहनावे पर है। यही नहीं, इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटियों ने फटी जीन्स पहनकर फोटो साझा करने की मुहिम भी छेड़ दी थी।

ज़्यादा बच्चे ज्यादा राशन

राज्य के रामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान रावत के दिए बयान पर बवाल खड़ा हो गया था, जब उन्होंने सरकारी योजना को लेकर कहा था कि 'जिसके दो ही बच्चे हैं, उसे राशन कम मिल रहा है तो उन्हें जलन नहीं होना चाहिए। परिवार में प्रति यूनिट राशन दिया जा रहा है, आपको ज़्यादा मिलता अगर आपने समय पर ज़्यादा बच्चे पैदा किए होते।' तीरथ के इस बयान पर न केवल विपक्ष बल्कि समाज के प्रतिष्ठित वर्ग ने भी आपत्ति जताई थी।

महिलाओं के कपड़ों को लेकर पहले भी दे चुके है बयान

महिलाओं के कपड़ों को लेकर रावत पहले भी विवादों में रह चुके है। हाल ही में एक पुराना किस्सा साझा करते हुए रावत ने कहा कि जब वो कॉलेज में पढ़ते थे, तब 'चंडीगढ़ की एक लड़की कॉलेज में आई थी, जिसने हाफ पैंट या हाफ कट ड्रेस जैसा कुछ पहना था... जो भी कहते हैं... सारे लड़के उसके पीछे पड़ गए थे, खूब मजाक उड़ाते थे... कि यहां पढ़ने आई हो कि अंग प्रदर्शन करने? देश का क्या होगा!' इस बयान के बाद भी तीरथ सिंह रावत की छवि विवादास्पद ही हुई।

ये भी पढ़े :

# क्या इस एक्ट्रेस से बढ़ती नजदीकियां बनी आमिर खान के तलाक की वजह!

# आवारा कुत्तों को भोजन कराने के संबंध में आया दिल्ली उच्च न्यायालय का अहम फैसला, पशुप्रेमी विभा तोमर ने जताई खुशी

# पत्नी सायरा बानो ने दिया दिलीप कुमार का Health Update, 30 जून से अस्पताल में भर्ती हैं दिग्गज एक्टर

# उत्तराखंड : नए संक्रमितो से एक कम रहा रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा, दो की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com